Total Pageviews

असीमित बात करने के लिए बीएसएनएल ने जारी किए नये पैकेज


इन्दौर 10 जनवरी । भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने मोबाइल के 2जी और
3जी ग्राहकों के लिए बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित कॉल करने के लिए तथा
एसएमएस के लिए कुछ नये एसटीवी वाउचर लागू किए हैं ।

इन्दौर बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री गणेषचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अब बीएसएनएल के नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी असीमित कॉलो के लिए रू.164/- एसटीवी लागू
किया गया है जिसकी अवधि 7 दिनों की होगी । इसी तरह लोकल कॉलों के लिए रू.
344/- के वाउचर में 30 दिन की समयावधि मिलेगी जबकि रू.574/- के वाउचर पर
लोकल और एसटीडी की सुविधा 30 दिनों के लिए होगी । इसी के साथ विभाग ने 2
नये एसटीवी 90 दिनों की अवधि के लिए भी जारी किए हैं, जो लोकल के लिए रू.
894/- और लोकल और एसटीडी के लिए रू.1494/- का होगा ।

श्री पाण्डेय ने बताया कि विभाग ने इसी तरह एसएमएस के भी दो नये वाउचर जारी
किए गए हैं जिसमें रू.39/- में 15 दिन की वेद्यता के साथ बीएसएनएल के नेटवर्क
100 एसएमएस प्रतिदिन फ्री की सुविधा के साथ अन्य नेटवर्क पर 12 पैसा प्रति
एसएमएस की दर से देय होगा । इसी तरह रू.56/- के वाउचर पर 30 दिन की
वेद्यता प्राप्त होगी ।

No comments:

Post a Comment