Total Pageviews

99353

पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाय शोधपत्रो को


 लोकल इंदौर 28 अगस्त ।पुरातत्व विभाग में कई विद्वानों ने अलग-अलग एतिहासिक विषयों पर शोध कार्य किया है। जंगल-जंगल भटक अपनी खोज को पूरा किया। लेकिन उनकी खोज अलमारियों में दफन होकर रह गई है। इन शोधपत्रों को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इतिहास की नवीन जानकारी मिल सके। 
 यह कहना था रीवा यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति http://www.localindore.com 

No comments:

Post a Comment