Total Pageviews

चने की दाल के दाम में ९० प्रतिशत की वृद्धि

लोकल इंदौर 21 अगस्त ।जून २०११ से मई २०१२ के एक वर्ष के दौरान  देसी चने की दाल  के दाम में ९० प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। अनुमान है कि दिवाली २०१२ तक चने की कीमतें अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच जाएंगी, क्योंकि देसी चने के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं ने अपने दाम ब़ढ़ा दिए हैं।  
 यह उस रिपोर्ट के अंश है जो एसोचैम ने  "दालों के क्षेत्र का उभरता परिदृश्य -२०१५" शीर्षक से तैयार  की  है ।http://www.localindore.com 

No comments:

Post a Comment