Total Pageviews

99354

हीटर से आ गई मौत




लोकल इंदौर 20 अगस्त।सोमवार रात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में एक अधेड़ की लाश घर में पड़ी हुई थी। परिजन घर पहुंचे तो शव पड़ा मिला। उसकी करंट लगने से मौत हुई है।
सीएसपी आर.एस. घुरैया ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि प्रगति नगर में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। मृतक की पहचान सुरेश चौहान निवासी प्रगति नगर के रुप में हुई।सुरेश की मां कमलाबाई हिमाचल प्रदेश गई हुई थी। मां और रात 8 बजे घर पहुंचे तो उन्हें सुरेश मृत पड़ा मिला। घर की टीवी चालू थी और हीटर पर सुरेश का हाथ पड़ा था।वह सब्जी बेचने का काम करता था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

No comments:

Post a Comment