Total Pageviews

99305

इंदौर में बिल्डरों के 44 ठिकानों पर आयकर सर्वे

लोकलइंदौर 21 सिंतबर । इंदौर में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने एक बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक साथ 9 बिल्डरों के यहा पर आयकर सर्वे की कार्रवाई प्रांरभ् की हैं। 
अधिक्रत जानकारी के मुताबिक आज सुबह 300 आयकर अधिकारियों ने करीब 200 पुलिसकर्मियों की मदद से शहर में 9 बिल्डरों अपोलो ,गढा ,प्यूमार्थ ,साकार, मोहनचुग ,मनसुखानी ,रायल, झवेरी और भंडारी और एक अन्य बिल्डर के यहा पर सर्वे की कार्रवाई प्रांरभ की हैं। 
जानकारी के मुताबिक आज सुबह आठ बजे से प्रांरभ इस कार्रवाई में शहर में 44 और बबंई में 1 स्थान पर 
कार्यवाही की गई हैं।

No comments:

Post a Comment