Total Pageviews

एनसीसी का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर


लोकल इंदौर 30 सितम्बर ।सांवेर रोड स्थित माडर्न इंस्टीटयुट आफ मेनेजमेंट  परिसर में 2 मप्र आर्म्ड  स्क्वा0 एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय  संयुक्त प्रशिक्षण शिविर एवं वायु सैनिक केंप को संबोधित करते हुए शिविर के दौरान ट्रेनिंग अनुशासन एवं शस्त्र प्रशिक्षण आदि गतिविधियों के लिये जोश से भाग लेने के लिये निर्देशित किया ।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त वार्षिक वाषिक प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ निदेशालय के लगभग 600 कैडेटस भाग ले रहे है यह दिल्ली राजपथ परेड का प्री लांचिग कैप है जहा से कैडेटस का चयन किया जायेगा । वायु सेनिंक केंप  यह चेपियनशीप बैनर हेतु आयोजित केंप है जहां से केडेटस चयनित होकर बैंगलौर केंप में भाग लेने जायेंगे केंप के दौरान एरोमाडलिंग कल्चरल प्रतियोगिता ड्रील आदि का प्रशिक्षण लेंगे । टीएससी केंप कमांडैट विंग कमांडर अजय भटट ने बताया कि वायुसैनिक केंप एक महत्वपूर्ण  कैंप  है जिसमें बच्चे फलाइंग एरोमाडलिंग जैसी विधाओ का प्रशिक्षण लेते है  ।

केंप एडजुटेंट निर्मल मेढतवाल ट्रेनिंग अधिकारी केप्टन संजय व्यास ने बताया  कि कैडेटस के लिये शिविर के दौरान ड्रील फायरिंग शस्त्र प्रशिक्षण के अतिरिक्त शहर के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किये जायेंगे ।


No comments:

Post a Comment