Total Pageviews

99317

और अचानक जल उठी कार

 लोकल इंदौर 21 सितम्बर ।गुरूवार रात करीब सवा दस बजे एक स्कोडा कार मे अचानक आग की लपटें उठी । कार चालक ने कार रोकी ओर तुरत उतरा ओर उसमें सवार अपनी पत्नी को भी उतरने को कहा। दमकल और राहगिरों ने कार की आग बुझाई कोई जनहानि नही हुई ।
विजयनगर चौराहा के पास स्थित रघुनाथ पेट्रोल पंप के ठीक सामने एक स्कोडा कारअचानक रुकी, जिसमें से धुआं निकल रहा था। कार चला रहे मालिक अंबरसिंह ठाकुर हड़बड़ाहट में एक ओर से उतरे तो दूसरी ओर से उनकी पत्नी। गाड़ी से धुआं निकलना तेज हुआ ओर उसमें आग लग गई
करीब 15 मिनट तक कार अंदर धू-धू करती रही। फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई।

No comments:

Post a Comment