Total Pageviews

देश में पहली बार कैदियों के बनेगे आधार कार्ड

इंदौर 1 अक्तूबर । इन्दौर की केन्द्रीय जेल में  बंद कैदियों के आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया जा रहा है ।  इसका काम गांधी जयंती 2 अक्तूबर से शुरू किया जा रहा है।
सुत्रों  ने आज बताया कि देश में पहली बार जेल में बंद कैदियों के आधार कार्ड बनाने का कार्य इंदौर से शुरू हो रहा है ।
सूत्रों ने बताया की  बैंक  आफ इ ण्डिया के सामाजिक समावेशन योजना के तहत  आधार कार्ड बनाने की पायलट परियोजना का शुभारम्भ बैंक  आफ इ ण्डिया के आंचलिक प्रबन्धक श्री एम एल गोयल करेंगे।आधार कार्ड बनाने के लिए फ़ार्म भरवाने और  अन्य  औपचारिकताएं पूरी करने का कार्य दो दिन पहले ही शुरु  दिया गया है ।

No comments:

Post a Comment