Total Pageviews

99328

विजयवर्गीय को यू का ने बताया इंदौर का रावण

लोकल इंदौर 8 जनवरी ।  भरी ठंड में मंगलवार सुबह शहर युवक कांग्रेस ने  उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  के पुतले की शव यात्रा निकालने के बाद उसे जलाया।
सहित उन नेताओं के पुतले जलाए, जिन्होंने महिलाओं को लेकर अलग-अलग समय में टिप्पणी की।
जंजीरावाला चौराहे पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं  ने पुतला जलाने से पहले महिलाओं को लेकर अलग-अलग समय में टिप्पणी  करने वाले नेताओं को कोसते हुए  कहा कि आरएसएस पुरुषवादी मानसिकता की परिचायक है, इसलिए इनके संगठन में आज तक महिला को कोई अहम पद नहीं दिया गया।  यू का नेताओं ने विजयवर्गीय  को इंदौर का रावण बताया ।

No comments:

Post a Comment