Total Pageviews

99316

सेज निर्यात 2000 करोड को छू लेगा


लोकल इंदौर 8 जनवरी ।   इंदैर के विशेष् आर्थिक प्रक्षेत्र सेज ने अपने निर्यात में गत वित्तिय ​तिमाही के तुलना में इस दिसम्बर के अन्त का 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
 आज अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस वित्तिय वर्ष के अन्त तक निर्यात का आंकडा 2000   करोड को छू लेगा ।गत वर्ष ये आंकडा 1637 करोड था। 2004 में 55 करोड का निर्यात करने वाले सेज ने इस साल समाप्त 31 दिसम्बर तक 1425 करोड का निर्यात किया है गत वर्ष ये  आंकडा 1185 करोड था।

No comments:

Post a Comment