Total Pageviews

99557

रद्द होंगे दो हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन


इंदौर 22 मई ।आरटीओं ने करीब दो हजार ऐसे वाहनों के  रजिस्ट्रेशनरद्द करने का निर्णय लिया है जिनकी हाई सिक्यूरटी नम्बर प्लेट काफी समय से तैयार होकर पडी है लेकिन वाहन स्वामी उसे लेने नहीं आ रहे है ।
जानकारी के मुताबिक नए वाहन स्वामियों को हाई सिक्यूरटी नम्बर प्लेट आरटीओं से बनवाना पडती है। कई बार वाहन स्वामी नम्बर प्लेट बनाने में देरी होने की शिकायत करते है।इसी बीच कल आरटीओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने जाकर हालत देखे तो पता चला की करीब 2 हजार नम्बर प्लेट तैयार पडी है जिन्हे लेने के लिए उनके वाहन स्वामी आ ही नहीं रहे है । सूत्रों ने बताया कि अब अधिकारियों ने डीलरों और वाहन स्वामियों को एक अंतिम नो \टिस देने का निर्णय लिया है इसके बाद उनके  रजिस्ट्रेश रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment