Total Pageviews

99557

के वी कामथ बने आयआयएम के चेयरमेन


इंदौर 22 मई  ।  केन्द्रीय मानव संसाधन  विकास मंत्रालय  ने भारतीय प्रबंध संस्थान आयआयएम इंदौर बोर्ड  आफ  गवर्नर के  चेयरमेन  पद   पर श्री के वी कामथ की नियुक्ति कर दी  है । इससे पूर्व इस पद पर महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा के आनंद  महेन्द्रा की नियुक्ति की अनुशंषा की  थी किंतु उन्होंने विवादों में रहे इस पद को लेने से इंकार कर दिया था ।गौरतलब है कि आई आई एम के निदेशक रविचन्द्रन से विवाद के बाद  इस पद से लक्ष्मीनारायण झुनझुनवाला नेअपना  इस्तिफा दे दिया था1 आयआयएम इंदौर के सूत्रों ने बताया कि मानव संसाधन विभाग के तकनिकि विशे ष  सचिव अशोक ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है । श्री कामथ इनफ़ोसिस  और आई सी आई सी आई  के चेयरमेन है।

No comments:

Post a Comment