Total Pageviews

किसान काल सेन्टर के नाम पर ठगा

इंदौर 22 मई। एक अखबार में छपी किसान काल सेन्टर की नौकरी के नाम पर एक बेरोजगार युवक को शातिर बदमाशो  ने ठग लिया । ठगाए युवक ने अब मामले की शिकायत पुलिस में की है।
    ठगाए युवक जितेन्द्र ने बताया कि वो 28 अप्रैल को उसने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में एक विज्ञापन देखा जिसमें किसान हेल्प लाइन सर्विस का विज्ञापन था और वहा पर काम करने के लिए नौकरी का अवसर होने की बात कही गई थी।जितेन्द्र ने बताया कि उसने जब विज्ञापन पर दिए नम्बर पर बात की तो एक महिला ने बात की और उसने फोन पर ही इन्टरव्यू लिया और उसके बाद उससे कहा कि कंपनी आपको एक लेपटाप और मो बाइल प्रदान करेगी इसलिए आप सिक्यूरटी राशी  12500 रूप्ए जमा कराए ।महिला ने इसके बाद एक आकाउंट नम्बर भी दिया। जितेन्द्र ने बताया कि इसके बाद उन्होनें 8000 रूप्ए स्टांप के नाम पर और लिए।  बाद में  एक पुरूष ने बात की और उसने एनओ सी के नाम पर 6 हजार रूपयों की मांग की । जब उसने सारे पैसे जमा कर दिए तो उन लोगों ने उसके फोन उठाना ही बंद कर दिए । जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment