Total Pageviews

99513

घर लोट रहे मजदूर को ट्रक ने कुचला

 इंदौर 19 मई।अपने परिवार को कुछ देर में आने का कह कर गए एक मजदूर को नेमावर बायपास पर ट्रक टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।वो अपनी पत्नी को कुछ देर में आने का कह कर निकला था।
भवरकुआ पुलिस ने बताया कि हादसा कल रात हुआ ।नेमावार बायपास पर एक बाइक सवार तीन लोगों को एक टक ने टक्कर मार दी।बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। मृतक की षिनख्त केल सिंह निवासी झाबूआ के रूप में हुई ।वो अभी अरंबिदों कालेज के सामने रह कर मजदूरी कर रहा था कल रात वो अपनी पत्नी को कुछ देर मे  आने का कह कर गया था और वापस ही ना लौटा। आज पोस्टमार्टम के बाद षव परिजनों को सोंप दिया गया ।

No comments:

Post a Comment