Total Pageviews

100205

मंगेतर को रास नहीं आई प्रेमी की बात

इंदौर 19 मई। अपनी होने वाली पत्नी के प्रेमी की बात एक युवक को इतनी नागवार गुजरी की उसने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया । 
पुलिस ने बताया कि नवीन आर्य निवासी गौरी नगर को कल रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उसे मनोज निवासी देवास ने चाकू मार कर घायल कर दिया था। उसने पुलिस को बताया कि वो एक युवती से प्रेम करता है। अब परिजन उसका विवाह मनोज से कर रहे हैै कल उसने मनोज से कहा कि वो उससे शादी  ना करे तो मनोज आग बबूला हो  गया और उसने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। आरोपी अभी फरार है।

No comments:

Post a Comment