Total Pageviews

आश्चर्यचकित रह गए आज छात्र


इन्दौर  18 मई। इंदौर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र  आज उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होने  विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड इन्दौर  के  एकसचेजों  का दौरा कर कार्यप्रणाली को समझा और  अपने मन मे उठी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान  जाना । टेलीफोन पर साधारण बातचीत के बाद मोबाइल और इंटरनेट तथा लैंडलाईन पर वीडियोंफोनी की सेवा का जीवन्त प्रदर्शन छात्रों के लिए  एक रोमान्चकारी अनुभव  से कम नही था ।
 इस अवसर पर छात्रों ने बैटरी पावर प्लांट , एम डी एफ, स्वीचरूम, इंटरनेट ,वाणिज्यिक ग्राहक सेवा केन्द के साथ साथ 3 जी एक्सप्रियेन्स झोन में फायबर टू होम और वीडियोंफोनी सेवा का जीवन्त प्रदर्शन ही नही देखा बल्कि स्वयं बातचीत कर सेवा का  अनुभव भी लिया । 
     इस अवसर पर विभाग ने पॉंच वरिष्ठ ग्राहको को सम्मानित भी किया जिनके टेलीफोन के कनेक्शन वर्ष 1955 के पूर्व से कार्यरत है ।  इनमें 90 वर्षीय श्री माणकचन्द्र मारू स्वयं बीएसएनएल कार्यालय आ कर अपनी टेलीफोन सम्बधी यादों को ताजा किया ।इन वरिष्ठ नागरिकों को 500.-500 रूपयों का यूआईटीसी कार्ड सम्मान स्वरूप दिया गया ।

No comments:

Post a Comment