Total Pageviews

विमानतल पर बंदर देख डर गए यात्री

इंदौर 9 मई ।  पक्षियों से टकरा जाने के कारण उडाने रद्द होने की आम घटनाओं के बीच  इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल परिसर में बुधवार सुबह एक बंदर अंदर घुस आया। हॉंलांकि बंदर के कारण कोई उडान रद्द नही हुई मगर बदंर को भगाने के लिए सीआईएसएफ जवानों  के साथ हुई दौड का यात्रियों ओर परिजनों ने आनन्द उठाया ।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिजासन टेकरी की ओर जाने वाले रोड से लगी विमानतल की बाउंड्रीवाल लांघ कर एक बंदर अंदर घुस आया। बंदर स्वच्छंद घूमते हुए अराइवल गेट की रेलिंग तक पहुंच गया।
 अचानक बंदर के पास आ जाने के यात्रियों में डर फैल गया और वे चिल्लाने लगें ।इस पर सीआईएसएफ जवान उसे भगाने के लिए पीछे दौड़े। बंदर ने जवानों को बहुत दौड़ाया कभी सड़क पर तो कभी पार्किंग तक ले गया । करीब 10-15 मिनट की भागदौड़ के बाद जवानों ने बंदर को डराकर बाहर किया।

No comments:

Post a Comment