Total Pageviews

आकाशवाणी इन्दौर में बनेगी चित्र वीथिका

इंदौर 4 मई।मध्यभारत के ख्यातनाम कलाकारों, संगीत पुरोधाओं की याद को अमर बनाने के लिए आकाशवाणी इन्दौर द्वारा इन मूर्धन्य कलाकारों की चित्रों एक वीथिका आकाशवाणी इन्दौर के स्टूडियो परिसर में बनाई जा रही है । आकाशवाणी महानिदेशक श्री लीलाधर मण्डलोई की पहल पर आकाशवाणी इन्दौर के कार्यक्रम प्रमुख श्री रामस्वरूप रतौनिया ने इन्दौर घराने से जुडे़ इन कलाकारों की स्मृति को अमिट बनाने का बीड़ा उठाया और आकाशवाणी इन्दौर के स्टूडियो परिसर में इन महान कलाकारों की चित्र वीथिका बनाने के प्रयास शुरू किए ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी प्रवीण नागदिवे ने  लोकल इंदौर को बताया कि इस चित्र वीथिका को आकाशगंगा नाम दिया गया । इस आकाशगंगा में क्षेत्र के कई ऐसे नामी कलाकारों के चित्र लगाए जा रहे हैं  जिनका आज पूरे देश में एक अच्छा सा चित्र खोजना भी मुश्किल है,ऐसे ही कलाकारों में पं. नाना साहब पानसे, उस्ताद बुन्दू खॉं, उस्ताद जाफर खॉं जावरा वाले शामिल है । वहीं इन्दौर घराने को शक्ल देने वाले उस्ताद अमीर खॉं, पं. कुमार गंधर्व, पं. अम्बादास पंत आगले, पं. चुन्नीलाल पंवार, उस्ताद बाबू खॉं बीनकार, पं. सखाराम आगले, उस्ताद जहॉंगीर खॉं, उस्ताद रज्जबअली खॉं, उस्ताद आबिदहुसैन खॉं, उस्ताद अल्लादियॉं खॉं, पं. दुर्गाप्रसाद कथक, उस्ताद मुनीर खॉं, पं. लक्ष्मीनारायण पंवार, पं. अरूण नटराज, पं. विष्णुभैया मुंगरे, उस्ताद नत्थे खॉं, उस्ताद अजीम खॉं जावरा वाले, पं. कृष्णराव मुजमदार, पं. माधवराव जी चौघुले, उस्ताद अमानत अली, जैसे महान कलाकार शामिल है ।
आकाशवाणी इन्दौर के स्टूडियो परिसर में इस चित्र वीथिका का अनावरण आकाशवाणी महानिदेशक श्री लीलाधर मण्डलोई के करकमलों से दिनांक 19 मई  को किया जाएगा तथा इन्दौर के संगीत पुरोधाओं की स्मृति में एक शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन प्रीतमलाल दुआ सभागृह में किया जाएगा ।जिसमें इन्दौर के प्रसिद्ध गायक पं. गोस्वामी गोकुलोत्सवजी महाराज एवं पुणे के प्रसिद्ध गायक श्री पुष्कर लेले का गायन होगा तथा पखावज का एकल वादन  जयपुर के श्री प्रवीण आर्य, करेंगे वहीं तबले पर एकल वादन की प्रस्तुति उस्ताद अकरम खॉं द्वारा दी जाएगी संगतकार होंगे सारंगी पर फारूक लतीफ खॉं, तबले पर उल्हास राजहंस एवं दीपक गरूड़ हारमोनियम पर होंगे श्री मोहन मुंगरे एवं गोविंद पोटधन ।

No comments:

Post a Comment