इंदौर १८ मई।मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ के स्वर्ण जयंती विस्तार खण्ड भवन का आज सर्वोच्च न्यायालय नईदिल्ली के न्यायमूर्तिद्वय  श्री दीपक वर्मा  और  श्री ए.के.पटनायक द्वारा  विधिवत उद्घाटन किया गया । इस भवन के निर्माण पर ८ करोड़ ८९ लाख रूपये व्यय किये गये हैं।
        इस  अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति श्री दीपक वर्मा ने कहा कि मेहनत, ईमानदारी और लगन ही सफलता के रहस्य है। न्यायाधीशों को न्यायालय के हर क्षेत्र  और  हर पहलू की जानकारी बेहद जरूरी है। न्यायाधीशों का फैसला ज्यादा बड़ा या ज्यादा छोटा नहीं होना चाहिये। न्यायाधीशों को गहन  अध्ययन करके सही फैसला देना पड़ता है। सतत  अध्ययन इस पेशे की सबसे बड़ी जरूरत है।
      कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री
ए.के.पटनायक ने कहा कि जनता को सस्ता, शीघ्र  और सुलभ न्याय मिले, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। 
 
No comments:
Post a Comment