Total Pageviews

फिक्सिंग पर अब नजर रखेगा आईडीसीए....कैलाश


इंदौर 16 मई। इंदौर  डिवीजन किक्रेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित  भाया स्मृति स्पर्धा में  फिक्सिंग कर नो बाल फैंक कर रूपए लेने का मामला उजागर होने के बाद आयडीसीआई अब आगे से  आयोजित  किए जाने वाले राज्य स्तरीय किक्रेट मैच में  खिलाडियों पर  पैनी नजर रखेगा ।
 यह बात आज आयडीसीए  के अध्यक्ष और उद्योगमंत्री कैलाष विजयवर्गीय ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार मे कही ।उल्लेखनीय है कि हाल में फिक्सिगं के आरोप में जिन पॉंच खिलाडियों को निलम्बित किया  गया है उनमें से एक सागर के टी सुधेन्द्र ने आयडीसीए द्वारा आयोजित भाया स्मृति स्पर्धा में नो बाल फैंक कर रूपया लेने की बात करते हुए दिखाई दिए थे । अब आयडीसीए द्वारा अपने मैचों मे खिलाडियों पर निगाह रखने की बात कहते हुए मई माह मे आयोजित किए जाने वाली इस स्पर्धा को आगे बढा कर सितम्बर में आयोजित करने  जा रहा है ।

1 comment:

  1. Business of fixing the slap-dash is what the government needs to finger Who will fund the election is still punishing the poor guy's got Knmdikar The state banned the fixer Bndon Let's get a few religious ceremonies are So at least the grace of Baba Hanuman or mother cloak Threaten or frighten someone to take away the fear of attack
    anil sharma

    ReplyDelete