Total Pageviews

स्टेशन की सफाई के बाद भी डाट खाई डीआरएम की

  इंदौर 12 मई । इंदौर का रेलवे स्टेशन और दिनो  की अपेक्षा  ज्यादा साफ़ लग रहा था । रतलाम रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) लोकेश नारायण शनिवार सुबह मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस से इंदौर रेलवेस्टेशन आए थे और उन्होंने स्टेशन का निरिक्षण किया । सफाई देखे डाट  लगाई और  अधिकारियों को निर्देश दिए ।

  ये सब कवायद 19 मई को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक महेशकुमार के संभावित दौरे के मद्देनजर 
की गयी ।डीआरएम इंदौर स्टेशन की तैयारियों को परखने आए थे। उन्होंने वेटिंग रूम, डॉरमेट्री (शयनशाला), वेटिंग हॉल, टिकट खिड़की, डिस्प्ले बोर्ड, स्ट्रेचर और व्हील चेयर आदि की व्यवस्थाएं देखी। वे पे एंड यूज टॉयलेट गए और वहां की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को 15-20 मिनट तक परखा।
               इसके बाद वे प्लेटफॉर्म पांच पर भी गए जहां उन्होंने बैठक व्यवस्था, शेड विस्तारीकरण, टाइल आदि संबंधित काम देखे। वे फिर घूमकर प्लेटफॉर्म एक के बाहर तरफ सर्कुलेटिंग एरिया में आए और ड्रेनेज लाइन के काम का मुआयना किया।  बाद में अधिकारियों को निर्देश दे कर वे रवाना हो गये ।

No comments:

Post a Comment