Total Pageviews

सोने पर एक्‍ससाइज ड्यूटी वापस


इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा गैर ब्रांडेड ज्वेलरी पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी सोमवार को वापस ले ली गई। इससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशियां छा गई है। इसे लेकर व्यापारियों ने सराफा बाजार में आतिशबाजी की और मिठाई बांटी।
 उल्लेखनीय है वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोने पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी हटाने का ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष के बजट में 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर एक्साइज ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं अब इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।
 व्‍यापारियों ने विरोध किया था
बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी का विरोध करते हुए  जौहरियों ने 20 दिनों तक हड़ताल भी की थी। अब  सरकार ने ऐलान किया कि गहना व्‍यापारियों की मांगों को देखते हुए गहने पर लगाई गई एक्‍ससाइज ड्यूटी हटाने का फैसला किया गया है। यहीं नहीं, अब तक इस पर वसूली गई एक्‍साइज ड्यूटी रिफंड भी होगी।

No comments:

Post a Comment