Total Pageviews

दर्जनभर आईपीएस डेढ़ महीने के लिए जाएंगे ट्रेनिंग पर हैदराबाद और यूके



इंदौर 10 मई । नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद और यूके मेंमिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रदेश के एक दर्जन आईपीएस अफसर  डेढ़ महीने के लिए ट्रेनिंग पर जाएंगे। यह ट्रेनिंग १४ मई से लेकर ६ जुलाई तक चलेगी। इन अफसरों की अनुपस्थिति में उनका कार्य देखने के लिए दूसरे अफसरों की पदस्थापना भी कर दी गई है। शासन से पांच अफसरों को ट्रेनिंग पर न जाने की छूट प्रदान कर दी है।

ट्रेनिंग में जाने वालों में आईजी इंटेलीजेंस मनीष शंकर शर्मा,उज्जैन रेंज के डीआईजी डा. मयंक जैन, भोपाल के एसएसपी योगेश चौधरी, मोहम्मद शाहिद अबसार, एसके सक्सेना, व्हीके सूर्यवंशी, पीके माथुर, आरके शिवहरे, ग्वालियर के एसपी मकरंद दुउस्कर, उमेश जोगा, डी श्रीनिवास वर्मा और आरएल प्रजापति शामिल हैं। इन अफसरों को १४ मई से २२ जून तक नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद और २५ जून से छह जुलाई तक यूके में ट्रेनिंग लेंगे। श्री शर्मा की अनुपस्थिति में उनका काम डीआईजी राजेश गुप्ता, डा.जैन के स्थान पर उज्जैन एसपी राकेश गुप्ता, भोपाल एसएसपी का काम एसपी अभय सिंह, श्री सक्सेना का एआईजी एमके मुद्गल, श्री सूर्यवंशी का एआईजी विनीत कपूर, श्री देउस्कर का एएसपी अवधेश कुमार गोस्वामी, श्री जोगा का एएसपी रीवा आरएस वेलवंशी, श्री वर्मा का, एएसपी राजेश सिहं और प्रजापति का काम गुना एसपी केसी जैन देखेंगे। इसके अलावा १३वीं बटालियन ग्वालियर विसबल की सेनानी कुमारी रेणु शुक्ला, प्रज्ञा ऋ चा, आरपी श्रीवास्तव, केएस राठौर और एमएस कंवर को ट्रेनिंग पर न जाने की छूट प्रदान कर दी है।

No comments:

Post a Comment