Total Pageviews

जी एस आई टी एस के लिए समिती गठित

इंदौर : २० जनवरी  उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण, संस्कृति एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान के अधोसरंचनात्मक एवं वित्तीय सुढीकरण के लिये राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विह्णाविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. पीयुष त्रिवेदी की  ध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है । 
यह समिति एक माह के भीतर  अपनी रिपोर्ट देगी  । जिसके  आधार पर संस्थान के विकास के लिये प्रस्तावित कार्यों को सरकार अमल में लायेगी । तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शर्मा  आज संस्थान के शासी निकाय की ११४ वीं बैठक की  ध्यक्षता कर रहे थे ।  इस  अवसर पर उन्होंने कहा कि इस संस्थान के साथ इंदौर के लोगों की भावनाएं एवं सरोकार जुड़े हुए है ।  इसलिये प्रदेश के इस नामी संस्थान के सर्वागीण विकास के लिये एक  अच्छी कार्ययोजना तैयार करने की आ वश्यकता है ।

No comments:

Post a Comment