इंदौर 20 जनवरी । इंदौर श हर के  पाश  इलाके में रहने वाले एक डाक्टर दम्पती को  आज शाम उनके ही नौकर द्वारा जहरीला पद्धार्थ खिला कर लूटने की घटना का मामला सामने आया है । शहर के एसएसपी ए सांई मनोहर ने बताया कि साकेत नगर क्षेत्र के मनीषपुरी में रहने वाले डाक्टर आलोकगुप्ता ओर उनकी पत्नी उषा को उनके नौकर ने खाने में जहरीला पद्धार्थ खिला कर  लूट लिया गया । नौकर का नाम कृष्णा बताया जा रहा है । डाक्टर दम्पती को ईलाज हेतु  अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहु च कर मामले की तपतीष मे जुट गए है ।  सूत्रों के अनुसार नौकर नेपाल का रहने वाला है और उसे तीन दिन पूर्व  ही नौकरी पर रखा था
 
 
No comments:
Post a Comment