इंदौर 17 जनवरी मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एयर इंडिया के कार्यालय से सवा लाख रूपयों के आभूषण चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है ये आभूषण पार्सल से आए थे और कार्यालय से चोरी हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार अभयप्रशाल स्थित एयर इंडिया के आफिस से हुई चोरी का पता आज सुबह चला । एयर इंडिया के मैनेजर धनन्जय गाडगिल के अनुसार अज्ञात चोर कार्यालय का ताला चाबी से खोल कर तीनों बक्से चुरा ले गया । जानकारी के अनुसार पंजाब ज्वेलर के ये गहने थे । पुलिस ने प्रकरण में जॉंच शुरू कर दी है
No comments:
Post a Comment