Total Pageviews

पीथमपुर में 250 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को नोटिस :आबंटन को रद्द करने का


        इंदौर१४ जनवरी  औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (AKVN)  ने पीथमपुर में 250  से अधिक  औद्योगिक इकाइयों को नोटिस  भेज कर उन्हें दी गयी जमीन के आबंटन को रद्द करने की बात कही है .इनमे औद्योगिक इकाइया प्रारंभ नहीं करने तथा जमीन को गोदाम के रूप में किराए पर देने के मामले भी शामिल है
        औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया के औद्योगिक केन्द्र विकास निगम  के पास अभी भी 300से अधिक उद्यमी जमीन के लिए प्रतीक्षा रत है उनके अनुसार विभाग ने एक सर्वे कर 250से अधिक  औद्योगिक की पहचान की है जिन्होंने आबंटन के बाद अभी तक यहाँ अपनी इकाईया शुरू नहीं की है
          नियम के अनुसार, हर छोटी औद्योगिक इकाई के लिए भूमि के आवंटन के दो साल के भीतर और .बड़ी औद्योगिक इकाइयों को   पांच साल में उत्पादन प्रारंभ करना जरुरी है . इसी दौरान विभाग द्वारा अनुबंधीत की गयी ३५शर्तो के अनुरूप पेड़ लगाना होता है . कुछ लोगो तो जमीन का गोदाम के रूप में इस्तेमाल करना भी शुरू  किया गया है .  विभाग इनके जवाब के बाद आबंटन रद्द करने जा रहा है

No comments:

Post a Comment