Total Pageviews

एलआईसी ने पेश किया ‘क्रेडिट कार्ड’


7 जनवरी 2012
इन्दौर। देश की अग्रणी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आज यहां क्रेडिट कार्ड पेश किया।
एलआईसी क्रेडिट कार्ड के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी एस.सी.सिंह ने आज बताया कि वर्तमान में भुगतान के बदलते प्रचलन के मद्दे नजर एलआईसी ने क्रेडिट कार्ड लांच किया है।
उन्होंने बताया कि यह क्रेडिट कार्ड सामान्य बैंक के कार्डों की तरह ही चार प्रकार का होगा...। गोल्ड, प्लेटिनियम, सिल्वर और सामान्य तरह के इन कार्डों को एक्सेस बैंक की सहभागिता से लांच किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि चूकि एल.आई.सी.के पास एक अच्छा ग्राहक आधार है। उन्ही की सुविधा के लिये यह कार्ड लांच किया गया है। इस कार्ड की विशेषता यह है कि इससे एल.आई.सी की प्रीमियम भी जांची जा सकेगी। जो ग्राहक कार्ड से प्रीमियम का भुगतान करेगें।
उन्हें एल.आई.सी रिवार्ड प्वाइंट के रूप में देगी। उनके अनुसार कार्ड की सीमा ग्राहक की आय पर निर्भर करेगी और उसमें पचास दिनों की क्रेडिट सुविधा भी होगी।

No comments:

Post a Comment