Total Pageviews

आलू चने की फसल में ४० प्रतिशत का नुकसान



 इंदौर १५ जनवरी   इंदौर जिले के  किसानो की  चने औरआलू की फसलो को हाल ही में तापमान में आई गिरावट और पाले के चलते  5  से  40  प्रतिशत तक नुकसान हुवा है  सांवेर और देपालपुर में   रविवार को कृषि विभाग व वैज्ञानिकों का दल मौके पर जाकर फसलों का जायजा भी लिया .
 किसानों की माने तो सांवेर और देपालपुर क्षेत्र में सैकड़ो हैक्टेयर खेतों में लगा गेंहू , चना, आलू व सब्जिया खराब हो गई है। गांव के गांव में पाला पड़ने से सिलसिले वार खेतों में लगी फसले सड़ गई है।उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया था। इसके साथ कोहरा भी पड़ा था।  कृषि विभाग के सहायक संचालक यूएस जादौन ने बताया कि सांवेर देपालपुर के किसानों से पाला पड़ने की जानकारी मिलने के बाद आज  रविवार को  विभाग की टीम ने  मौके का जायजा  लिया उनके अनुसार नुकसांन  गाँव के हिसाब से नहीं खेत के अनुसार ५ से ४० प्रतिशत तक हुवा है ।

No comments:

Post a Comment