Total Pageviews

450 करोड की योजना से इंदौर सहित प्रदेश की जेलो का विकास होगा



इंदौर १५जनवरी  मध्यप्रदेsश  मे सौ वर्ष  से अधिक पुरानी हो चुकी इंदौर सहित चार अन्य जेलो के विकास और सुधार के लिए प्रदेश  सरकार ने ४५० करोड की एक योजना केन्द्र सरकार के पास भेजी है
  मिली जानकारी के अनुसार   ^^ पर्स पेक्टिव प्लान ** के तहत राज्य के जेल अधिकारियों द्वारा यह योजना पुरानी जेलो का पुर्नर्निमाण कराने और नई बैरोको  का निर्माण करने के लिए  केन्द्र सरकार के पास स्वीकृती के लिए भेजी गई है । इस योजना को ले कर राज्य और केन्द्रीय गृहमंत्रालय के अधिकारियों के बीच  हाल ही मे हुई बातचीत मे भी योजना को लेकर सरकार का सकरात्मक रवैया रहा इससे प्रदेश  के अधिकारियों को आशा  है कि केन्द्र शीघ्र इस योजना को स्वीकृती दे देगा ।
जेल सूत्रों ने बताया कि प्रदेश की १२२ जेलो में से कई जेलो की हालत खराब है इनमें से  इंदौर बैतुल ग्वालियर और होंशगाबाद सहित ४३जेले ऐसी है जो १०० ओर १५० वर्ष पुरानी है । पुराने जमाने की ये जेले सुरक्षा की दृष्टि से उचित नही है और अनेक बार यहॉं से कैदी दीवारों के छोटी होने  के कारण फरार भी हो जाने मे सफल हुए है । वही इन जेलों मे क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण भी नई जलो की आवश्यकता  महसूस की जा रही है । जेलो का सुधार और नई बैरको का निर्माण किए जाने के लिए  ४५० करोड की राशी  मॉंगी गई है । पर्स पेक्टिव प्लान के तहत स्वीकृत योजना में ७५ फीसदी हिस्सा केन्द्र सरकार द्वारा और २५ प्रतिशत राज्य  सरकार द्वारा वहन किया जाता है 

No comments:

Post a Comment