इंदौर १४ जनवरी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश को स्वर्णीम बनाने के लिए हर व्यक्ती की भागीदारी जरूरी है । इसके लिए उन्होंने नागरिको का अव्हान किया की वे आगे आएं तथा प्रदेश को स्वर्णीम बनाने के लिए सहयोग दें ।
मुख्यमंत्री श्री शिववराजसिंह चौहान आज यहां आयोजित एक समारोह में आओ बनाएं अपना इंदौर' अभियान के अ तर्गत डेढ़ करोड़ रूपये की जानभागीदारी से नि र्मित होने वाले तीन मंजिला स्वामी प्रीतमदास सभागृह का भूमिपूजन कर रहे थे । सभागृह १२ हजार वर्गफीट में निर्मित होगा । भूमीपूजन समारोह में उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक श्रीमती मालनी गोड़, श्री तुलसी सीलावट, संत श्री संतोषदास उदासी विशेष रूप से मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment