Total Pageviews

इंदौर जिला प्रदेश और देश स्तर पर पुरस्कृत




इंदौर, 17 जनवरी, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर इंदौर जिले को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर जिले में वर्ष 2011 में जनवरी से लेकर दिसम्बर तक 4434 टीबी रोगियों को रोगमुक्त किया गया।
यह जानकारी इन्दौर जिले की वर्ष 2011 की वार्षिक समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, इन्दौर संभाग डॉ. शरद पंडित एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय छजलानी द्वारा दी गयी ।
बैठक में इन्दौर जिले में कार्यरत समस्त 29 माइक्रोस्कोपिक सेंटरों की समीक्षा उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले माइक्रोस्कोपिक सेंटर जिला अस्पताल , सिविल डिस्पेंसरी अरण्य, सिविल डिस्पेंसरी मांगीलाल चूरिया, जिला क्षय निदान केन्द्र मल्हारगंज, ईएसआय हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रषस्ति पत्र प्रदान करने की अनुषंसा की गयी ।
       बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2011 से जिले में डॉट प्लस कार्यक्रम भी आरंभ कर दिया गया है  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  पंडित द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2011 में राष्ट्रीय स्तर पर आरएनटीसीपी (राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम)  के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने पर इन्दौर जिले को पुरस्कृत किया गया है


No comments:

Post a Comment