Total Pageviews

अवैध है इंदौर के बैंकों के एटीएम


 
इंदौर 17 जनवरी। इंदोर नगरनिगम की सीमा में 400 से अधिक  बैंको  ओर उनके द्वारा संचालित किए जाने वाले एटीएम अवैध रूप से संचालित किए जा रहे है अब नगरनिगम इनको नोटिस भेज कर लायसेन्स लेने और जुर्माना बसूलने जा रही है
    नगरनिगम से मिली जानकारी के अनुसार निगम सीमा में संचालित हो रहे बैंको ओर उनके एटीएम  मे से केवल 5 प्रतिषत ही ऐसे है जिन्होंने नगरनिगम से व्यवसायिक गतिविधि संचालन का लायसेन्स ले रखा है । निगम को भी इसका खुलासा हाल में ही दिल्ली की एक कंपनी से नगरनिगम में इसका सर्वे करवाया है। इस सर्वे के बाद अब नगरनिगम इनको नोटिस भेज कर लायसेन्स लेने और जुर्माना बसूलने जा रही है  इनमें सारे राष्ट्र्ीसकृत बैंक के अलावा निजी बैंेक भी षामिल है


No comments:

Post a Comment