Total Pageviews

सरकार ने स्वीकार किया इन्फोसिस मामले मे गलती हुई


इंदौर 19 जनवरी । मघ्यप्रदेश सरकार ने आज स्वीकार किया कि प्रदेश में आ रही आई टी कंपनी इन्फोसिस को जमीन अलाटमेंट करने के मामले मे  उससे गलती हुई है जिसे शीघ्र सुधार कर उसे 130 एकड जमीन आबंटन का पत्र दिया जाएगा ताकि कंपनी एसीजेड की कार्यवाही कर सके।
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज यहॉं पत्रकारो से चर्चा करते हुए स्वीकार किया हॉं हमसे गलती हुई है । इन्फोसिस ने प्रदेश सरकार से 200 एकड जमीन मॉंगी थी और मैने  इंदौर में उन्हें 130 एकड जमीन देने बात कही थी लेकिन मंत्रीमंडल ने उन्हें 100 एकड जमीन का ही अनुमोदन पत्र दिया । इस कारण वह एसीजेड की कार्सवाही नही कर सकी
श्री विजयवर्गीय ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि आजकल मे हम  इसमे सुधार करते  हुए इन्फोसिस को 130 एकड का पत्र दे देगे ताकि वे अवनी कार्यवाही कर सके । उन्होने आशा जताई कि अप्रेल माह से इन्फोसिस और टीसीएस दोनो  ही कंपनिया अपना उत्पादन यहॉं प्रारम्भ कर देगी।

No comments:

Post a Comment