Total Pageviews

रेलवे पुलिस की शीघ्र इंटीग्रेटेड टेलिफोन कम्प्लेन्टसुविधा


इंदौर,18 जनवरी। रेलवे अतिरिक्त महानिदेशक मैथिली शरण गुप्त ने  आज कहा कि रेलवे पुलिस शीघ्र ही इंटीग्रेटेड टेलिफोन  कम्प्लेन्टसुविधाशुरू की जाएगी। इसमें एक कंट्रोल रुम बनाया जाएगा और उक्त नंबर को
सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त
नंबर पर कॉल करके अपने साथ हुई वारदात की जानकारी देने पर
यात्री को घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए जीआरपी थाने नहीं जाना
पड़ेगा। अगले स्टेशन से क्विक इन्वेस्टिगेटिव रिसर्च टीम (क्यूआईआरटी)
ट्रेन में चढ़ेगी और मौके पर ही रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर
देगी। लगभग छह महीने से इसके लिए तैयारी चल रही है और अप्रैल माह
तक इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जा सकता है। साथ ही अगर यात्री
रेलवे पुलिस थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंच जाता है तो भी सूचना के
आधार पर टीम ट्रेन में चढकर अपनी जांच शुरू कर देगी। तत्काल
कार्रवाई नहीं करने पर टीम पर पैनल्टी लगाई जाएगी। उक्त नंबरों
पर आने वालो कॉल्स की रिकॉर्डिंग होगी और उसे संबंधित रेलवे
एसपी नियमित रुप से देखेंगे। यह जानकारी उन्होने  पत्रकारों से चर्चा में कही।

No comments:

Post a Comment