Total Pageviews

‘इंदौर का मुख्यमंत्री’


इंदौर ८ जनवरी इंदौर भले ही राजधानी नही बनी हो मगर यहाँ का मुख्यमंत्री है . जी हां चौंके नहीं ये सच है .यंहा के नए प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा खुद को ‘इंदौर का मुख्यमंत्री’ कह रहे है . इंदौर के कद्धावर नेता और शिवराज केबेनेट में दमदारी भरने वाले कैलाश विजयवर्गीय और संसाद सुमित्रामाहाजन को उनका स्वयं को ‘इंदौर का मुख्यमंत्री’ कहना भा नहीं रहा . सुमित्रा महाजन और उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ‘जूनियर’ बताने संबंधी बयान पर भी दोनों नेता चुप हैंप्रभारी बनकर इंदौर पहुंचने पर भार्गव ने कहा था कि ‘शहर में अब ‘ताई-भाई’ गुट नहीं चलेगा, केवल ‘भाजपाई गुट’ काम करेगा। मंत्री-सांसद दोनों मुझसे जूनियर हैं। प्रभारी मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री ने ‘इंदौर का मुख्यमंत्री’ बनाकर भेजा है। गौतलब है की इंदौर में भाजापा में दोनों नेताओ के ‘ताई-भाई’ गुट है और पार्टी उसमे बंटी है

No comments:

Post a Comment