Total Pageviews

1 किलो सोना और 10 किलो चांदी की छूट

इंदौर २० अप्रैल । अब विदेश से आने वाले यात्रियों को सिर्फ 1 किलो सोना और  10 किलो चांदी  लाने की छूट होगी । पहले 10 किलो तक सोना और 100 किलो तक चांदी लाने की छूट थी। 
केन्द्र सरकार ने सोने-चांदी के आयात पर भी शिकंजा कसा है । वित्त मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट अधिकारियों को सोने और चांदी के आयात पर नए नियमों के निर्देश जारी कर दिए हैं। खास बात ये है कि 6 महीने तक विदेश में रहकर आने वालों को ही सोने और चांदी के आयात में छूट मिलेगी। सरकार ने ज्वैलर्स से एक्साइज ड्यूटी की वसूली पर फिलहाल रोक लगा दी है और माना जा रहा है कि सरकार इस फैसले को वापस ले लगी। वहीं ज्वैलर्स का एक्साइज रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और ड्यूटी नहीं चुकाने पर अधिकारी ज्वैलर्स पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। 
वित्त मंत्रालय ने सभी चीफ कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर अपने आदेश से अवगत करा दिया है। वित्त मंत्रालय ने 10 अप्रैल को चिट्ठी लिखी थी।

No comments:

Post a Comment