Total Pageviews

इंडेक्स मेडीकल कालेज के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दखिल

इंदौर 27 अप्रैल । खुडैल में स्थित इंडैक्स मेडीकल कालेज को अपने पद का दुरउपयोग कर नामांकन की इजाजत देने वाले पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया।
    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक रामदॉस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर इंदौर के पास खुडैल में स्थित इंडैक्स मेडीकल कॉलेज को बिना पर्याप्त संकाय सदस्यों और चिकित्सीय सामग्री के नामांकन की इजाजत  दे दी थी। शिकायत के बाद  की गई जांच में इस मामले का खुलासा हुआ था। सूत्रों ने यह भी बताया कि सीबीआई द्वारा आज दाखिल 36 पन्नों के आरोप-पत्र में पीएमके नेता रामदास और दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सहित नौ अन्य तथा सफदरजंग अस्पताल के दो चिकित्सकों के नाम हैं। आरोप-पत्र में कोलज के संचालक सहित अस्पताल से जुड़े पांच व्यक्तियों के भी नाम हैं जिसने 2008 में कथित तौर पर आर्थिक लाभ हासिल किया था।

No comments:

Post a Comment