Total Pageviews

99329

रंग में भंग डाला तो पिटाया पुलिस वाला


इंदौर 21 अप्रैल।शुक्रवार रात देवास नाका क्षेत्र में सडक पर खडे होकर शराब पी रहे बदमाशों की रोकना एक पुलिस वाले को भारी पड गया बदमाशों ने उसे दौडा दौडा कर जमकर पीटा ।
    मिली जानकारी के अनुसार लसुडिया थाने के पुलिसकर्मी प्रहलाद सिंह जादौन कल रात गश्त पर थें तभी उन्हें तीन बदमाश शराब पीते हुए दिखाई दिए उन्होनें उन्हें वहा से हटने का कहा तो बदमाशों ने उन्हें जमकर पीटा । जादौन ने भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनका पीछा कर उन्हें पीटा। जादौन ने किसी तरह  अपनी जान बचाई और थाने आए। सूत्रों के मुताबिक जादौन ने पुलिस को सूचना भी दी थी लेकिन थाने की पुलिस अपने ही साथी को बचाने नहीं पहुची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश प्रांरभ कर दी है।

No comments:

Post a Comment