Total Pageviews

99318

बाबूलाल गौर बोले-वे मुख्यमंत्री से कम नहीं नहीं


 इंदौर १८ अप्रैल प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने आज कहा की क्या वे मुख्यमंत्री से कम है ? आज इंदौर में पत्रकारों से बतियाते हुए जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके मन में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की ललक है तो  उन्होंने यही जवाब दिया ।
           ९ बार विधान सभा का चुनाव लड़ने वाले गौर से दसवा चुनाव भी लड़ने की मनसा जाहिर करते हुए  बोले चुनाव न लडऩे की बात कभी कही ही नहीं। वे अगला चुनाव अवश्य लड़ेंगे और जीतेंगे भी। श्री गौर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भ्रष्टाचार राष्ट्रीय बीमारी है जिसका इलाज समय के साथ होगा। एकदम से इसे खत्म नहीं किया जा सकता। 

No comments:

Post a Comment