Total Pageviews

विमान का टायर पंचर : यात्री भड़के

इंदौर 27 अप्रैल | इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल पर आज सुबह एयर इंडिया के एक विमान का टायर पंचर हो जाने के कारण 107 से अधिक यात्रियों को इंदौर विमान तल ही घंटों रूकना पडा है । विमान का टायर दिल्ली से आने के बाद दोपहर में इस विमान को  यहॉं से उडाया जाएगा ।
 मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की मंबंई  इंदौर  भोपाल दिल्ली की उडान अपने निर्धारित समय पर इंदौर विमानतल पर आई । यहॉंसे भोपाल और दिल्ली के यात्रियों के लेकर जैसे ही विमान उडान भरने को तैयार हुआ तभी पता चला कि विमान का एक टायर पंचर हो गया । सारे यात्रियों को उतार गया ।  इस पर यात्रियों ने भारी हंगामा कर दिया । एयर इंडिया के मैनेजर ने तुरत  जानकारी दिल्ली भेजी उसके बाद दिल्ली से बैंगलौर जाने वाली नियमित उडान को डायवर्ट कर उसमें टायर दिल्ली से लाया जा रहा है जो करीब एक बजे  यहॉं पहुचेगा उसके बाद ही ये उडान जाएगी ।

No comments:

Post a Comment