Total Pageviews

बैंक फ्राड मामले में दो और पकड़ाए

इन्दौर 24 अप्रैल । पुलिस द्वारा पकड़े गये बैंक फ्रॉड से संबंधित इंटरनेट बैंक से हैकिंग, मनीलाण्ड्रिग  मामले में पुलिस ने दो और लोगो की गिरफ्तारी जामनगर गुजरात और भिंड से की है ।पुलिस अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने बताया  की लिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह से पूछताछ के दौरान आरोपी नावेद से पूछताछ करने पर गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी मिलने पर क्राईम ब्रांच एवं थाना तुकोगंज की संयुक्त टीम मुम्बई एवं अन्य संभावित स्थानों पर भेजी गयी थी। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गिरोह के सदस्य 1. अनिल कुमार भारद्वाज पिता कैलाश नारायण (38) निवासी ग्राम बाराकला भिण्ड एवं 2. कल्पेश पिता किशोर चावडा (26) निवासी नगनग गेट थाना दरबारगढ़ जिला जामनगर गुजरात को पकड़कर  पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपी अनिल कुमार भारद्वाज के द्वारा इन्दौर की एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंकों में फर्जी नाम व पते से खाते खुलवाकर लाखों रूपये की निकासी फर्जी खातों के माध्यम से की जाकर मनीलांड्रिग की गई है।

No comments:

Post a Comment