Total Pageviews

जम्मुतवी एक्सप्रेस में एक एसी कोच बढाया

 इंदौर २६ अप्रैल । पश्चिमी रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की बढी संख्या को  देखते हुए जम्मुतवी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त 3 टीयर एसी कोच  शुक्रवार से लगाने का फैसला किया है ।  इसके अलावा तीन और ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए है ।27 अप्रेल से जून 2012 तक  ये अस्थाई अतिरिक्त कोच चार ट्रेनों में जोड़े गए है जिसमें  इंदौर से चलने वाली ट्रेन जम्मुतवी एक्सप्रेस मेंअभी  3 टीयर एसी के लिए20 जबकी स्लीपर में 100 सेअधिक वेटिंग चल रही है ।
इंदौर से जम्मूतवी एक्सप्रेस 12919 /20 में  स्लीपर में 27 अप्रेल को ५७ वेटिंग , 28 अप्रेल को 69 वेटिंग , 29 अप्रेल को 58 वेटिंग , 30 अप्रेलको 67 वेटिंग , 1 मई को 52 और 2 मई को 107 वेटिंग है वहीं 3 टीयर एसी में 27 अप्रेल को 20 वेटिंग 28 अप्रेल को 15 वेटिंग , 29 अप्रेल को 33 वेटिंग, 30 अप्रेल को 27 वेटिंग  और एक और  दो  मई को 22 और 28 वेटिंग है ।स्लीपर कोच की  मांग जोरो पर है औरअधिक अवश्यकता  स्लिपर में  है लेकिन 3 टीयर कोच  दिया  गया है । यह कोच जम्मतवी में  27 अप्रेल से30 जून तक एक एसी 3 टीयर लगाया गया है इसके अलावा मुंबई सेंट्रल में एकएसी 3 टीयर, अहमदाबाद आसनसोल में एक स्लीपर कोच , अहमदाबाद पटना में एक स्लीपर बढाए गए है । 

No comments:

Post a Comment