Total Pageviews

99355

लोहे व्यापारी से लूटे दो लाख

इंदौर 19 अप्रेल । इंदौर आज शाम एक लोहा व्यापार को घर लौटते समय उसके घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने चाकू और रिवाल्वर दिखा कर दो लाख रूपए लूट लिए ।
मिली जानकारी के अनुसार लोहामंडी  में लोहे का व्यवसाय करने वाला शुजाउद्दीन आज शाम दुकान बन्द कर अपने सैफीनगर स्थित  निवास लौट रहा था । अलअजर अपार्टमंन्ट के पास दो मोटर सायकलों पर आएं चार बदमाशों ने स्कुटी पर जा रहे व्यापारी को रोका और चाकू तथा रिवाल्वर अडा कर दो लाख रूपयो  से भरा बैग छीन कर भाग गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हवाई फायर भी किया । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच  शुरू कर दी है ।

No comments:

Post a Comment