Total Pageviews

इंदौर सहित देश में 198 रेलवे स्टेशनों पर बहुआयामी परिसर

इंदौर २६  अप्रैल ।  इंदौर सहित देश में 198 रेलवे स्टेशनों पर  रेलवे बहुआयामी परिसर (MFCs)  का निर्माण  करने जा रहा है । इन परिसरों में खरीदारी, भोजन स्टालों / रेस्तरां, पुस्तक स्टालों, पीसीओ बूथ, एटीएम, दवा और विभिन्न प्रकार की दुकानों, बजट होटल, पार्किंग आदि की सुविधा  रेल यात्रियों  को उपलब्ध होगी ।
 रेलवे सूत्रों के मुताबिक़ इंदौर उन २४ स्थानों में शामिल है जंहा बजट होटल बनाए जाने है । जिन  24 स्टेशनों पर बजट होटल की योजना हैं,  उनमे 1. अलीपुरद्वार जंक्शन, 2. इलाहाबाद, 3. दार्जिलिंग, 4. दीघा, 5. गुंटूर, 6. ग्वालियर, 7. हल्दिया, 8. हरिद्वार, 9. हुबली 10. इंदौर, 11. जबलपुर, 12. जम्मू तवी, 13. जोधपुर, 14. कन्नूर, 15. Kozikkode, 16. कुरुक्षेत्र, 17. मदुरई जंक्शन, 18. नई अलीपुर, 19. रायपुर, 20. रामेश्वरम, 21. सिलीगुड़ी, 22. Tiruchchirapalli, 23. उदयपुर और 24. ) विशाखापट्टनम।

No comments:

Post a Comment