Total Pageviews

99297

आईडीए की मंत्री ने सराहना की

 इंदौर १७ अप्रैल ।प्रदेश के जल संसाधन और पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया ने मंगलवार को   इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के हाईराइज प्रोजेक्ट का अच्छा  बताते हुए उसके कार्यो की सराहना की ।
आज सुबह   जल संसाधन और पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया ने   पीपल्याहाना स्थित स्कीम-140 में आईडीए हाईराइज बिल्डिंग   का  मुआयना  किया तथा काम और गुणवत्ता पर संतोष जताया 
  इस अवसर  पर आईडीए सीईओ चंद्रमौलि शुक्ला और चीफ इंजीनियर के.के. माहेश्वरी ने उन्हें बताया बिल्डिंग में पार्किंग का ध्यान रखा गया है। हर टावर में डबल बेसमेंट पार्किंग है और दो पहिया वाहनों के लिए भी खास व्यवस्था है।  प्रोजेक्ट देखने के बाद मंत्री भोपाल रवाना हो गए।  

No comments:

Post a Comment