Total Pageviews

99349

परिवार यू पी में चोर घर में : लाखो ले उड़े

  इंदौर ३० अप्रैल । वे अपने परिवार में  होने वाली शादी में शामिल होने उत्तरप्रदेश गए हुए थे और यहाँ चोरो ने उनके घर पर धावा बोल दिया ।पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इलेक्ट्रानिक व्यवसायी के घर से चोर एक लाख का सोना चोरी कर ले गए।  सूचना मिलने पर वे इंदौर आए और सोमवार को चोरी का केस दर्ज करवाया।
पलासिया थाना प्रभारी पंकज दीक्षित के अनुसार  घटना बृजेश्वरी एन एक्स में रहने वाले संजय धनगर के यहाँ  हुई । उनके अनुसार धनगर अपने परिवार के साथ 23 अप्रेल को शादी में यूपी गए हुए थे। 28 अप्रेल को उनके घर का ताला टूटा देख पास में रहने वालों ने फोन पर चोरी की सूचना दी। संजय के अनुसार सोमवार को वे इंदौर पहुंचे तो देखा की चोर घर में रखे एक लाख के जेवर व 20 हजार रुपए केस निकाल ले गए है।

No comments:

Post a Comment