Total Pageviews

99328

इंदौर में ६३ प्रतिशत बढ गए करोडपति

इंदौर 27 अप्रैल। इंदौर में बीते वित्त वर्ष 2011.12 आयकर विभाग ने 423 करोडपतियों को ढूंढ़  निकाला है  इससे पहले के वर्ष 2010.11 में  260 करोडपति ही पाए गए थे। इस माह अप्रेल मे 20 करोड की आय उजागर की गई जिसमें आज अग्रवाल समूह के यहॉं की गई कार्यवाही में 10 करोड की अघोषित आय उजागर हुई है ।
 इंदौर आयकर आयुक्त एस के मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता मे बताया कि विभाग ने वर्ष 2010 .11 में  249सर्वे की कार्यवाही में २२२  करोड की आय खोजी थी जो वर्ष 11.12 में 95 सर्वे मे ही 323 करोड की हो गई । उन्होनेकहा कि  इंदौर मे करोडपतियों की संख्या मे  63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । उनके अनुसार इनमें कोई मंत्री शामिल नही है । 

No comments:

Post a Comment