Total Pageviews

99318

निरस्त फ्लाईट आज हुई जयपुर रवाना


इंदौर  २5अप्रैल । इंदौर के देवी अहिल्या बाई  होलकर विमानतल पर  जेट एयरवेज के   जिस विमान को पक्षी के टकरा जाने के कारण  मंगलवार को  इंदौर में ही रोकना पडा था उसे आज सुबह ठीक करने के बाद जयपुर के लिए रवाना किया गया ।  वीनां में ४५ यात्री सवार थे ।
  इंदौर में पक्षी के टकरा जाने के कारण आगे उड़ान भरने लायक नहीं होने  से  कारण  विमान को मंगलवार  आगे की उड़ान  को निरस्त करना पड़ा था  । जिन यात्रियों को अगली उड़ान से आगे जाना जरुरी था उन्हें भजने के साथ  बाकी यात्रियों को होटलों में ठहराया गया । आज विमान को दुरुस्त कर जयपुर के लिए रवाना किया गया ।
 उल्लेखनीय है  की  १४ अप्रैल को ही उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने इसके एकीकृत विमानतल का शुभारम्भ किया था और इसको अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग उठी थी । उस समय भी पक्षी के टकराने की बात उठाई गयी थी ।
 
 

No comments:

Post a Comment