Total Pageviews

99302

बेटी से शादी के लिया माँ को धमकाने वाला युवक पकडाया

इंदौर २१ अप्रैल । पुलिस की वी केअर फॉर यू शाखा ने आज इंजीनिअर  के छात्र को एक लडकी की माँ को परेशान करने के मामले में गिरफ्तार किया है । आरोपी छात्र उसकी बेटी से शादी करना चाहता था । मिली जानकारी के अनुसार शुभम पोरवाल नामक यह  छात्र पलासिया में रहाने वाली एक लडकी की माँ को फोन कर धमकाता था  की यदि उसकी बेटी की शादी यदि उससे नही  की तो अंजाम बुरा होगा । महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आज युवक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
 

No comments:

Post a Comment